गुजरात से गिरफ्तार किया गया 4 महीने से फरार चल रहा REET पेपर लीक का मास्टरमाइंड भजनलाल, नए खुलासे होने की भी संभावना

By: Ankur Thu, 20 Jan 2022 6:46:48

गुजरात से गिरफ्तार किया गया 4 महीने से फरार चल रहा REET पेपर लीक का मास्टरमाइंड भजनलाल, नए खुलासे होने की भी संभावना

राजस्थान में REET परीक्षा के पेपर लीक का का मामला सामने आया था जिसको लेकर SOG की टीम लंबे समय से मास्टरमाइंड भजनलाल की तलाश कर रही थी जिसे गुरुवार को गुजरात से गिरफ्तार किया गया। टीम गुरुवार को आरोपी को लेकर जयपुर पहुंची। भजनलाल से पूछताछ में रीट पेपर लीक से जुड़े कई खुलासे होने की भी संभावना है। SOG की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि भजन लाल तीन साल पहले भी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बनकर बैैठा था। इस दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। इतना ही नहीं भजनलाल फर्जी डिग्रियों का भी मास्टर माइंड है। अब तक की जांच में सामने आया है कि भजनलाल कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फर्जी डिग्री बनाकर लोगों को दे चुका है। इसकी भी जांच SOG कर सकती है।

बत्तीलाल समेत 20 आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान भजनलाल का नाम सामने आया था, तभी से SOG से ढूंढ़ रही थी। भजनलाल ने रीट का पेपर 30 से 40 लाख रुपए में अभ्यर्थियों को बेचा था। SOG की टीम पिछले 4 महीने से भजनलाल की तलाश में जुटी थी। SOG इंस्पेक्टर मोहनलाल पोसवाल लगातार राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात व उत्तरप्रदेश में दबिश दे रहे थे। इस बीच SOG को भजनाल के गुजरात में होने की सूचना मिली। टीम गुजरात पहुंची और भजनलाल को गिरफ्तार कर लिया। भजनलाल विश्नोई जालोर के रानोदर, चितलावना का रहने वाला है। गौरतलब है कि इसके बाद बत्तीलाल मीणा और पृथ्वीराज मीणा ने सवाईमाधोपुर और गंगापुरसिटी में कई अभ्यर्थियों को 10 से 12 लाख रुपये लेकर रीट का पेपर बेचा था।

ये भी पढ़े :

# VIDEO : नूडल्स से बना डाला महिला ने स्कार्फ, किया चॉपस्टिक का इस्तेमाल

# यूनिवर्सिटी ने तेज आवाज की वजह से निकाला शिक्षिका को नौकरी से! अब मिलेगा 1 करोड़ का मुआवज़ा

# दोस्तों के साथ पार्टी नहीं करने का फैसला लेकर लड़की ने सालभर में ही बचा लिए 6 लाख रूपये!

# खूबसूरती पाने के लिए यह महिला फेसक्रीम की तरह लगाती हैं चेहरे पर पुरुषों का सीमेन!

# इस छोटे से जानवर ने कर दिया शेरनी को परेशान, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com